बरेली : पंचायती निरंजनी अखाड़ा हरिद्वार के आचार्य पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशा नन्द महाराज से बड़ी संख्या में भक्तों ने आशीर्वाद लिया। उन्होंने खास मुलाकात में समाज को एक जुट रहने का आवाह्न किया। उन्होंने यह भी कहा कि आज के भौतिकवादी युग में विश्व की सर्वेश्रेष्ठ सनातन संस्कृति से युवा पीढ़ी को अवगत कराने की जिम्मेदारी निभाना चाहिए।
वे आज लखनऊ से हरिद्वार जाते समय कुछ देर के लिए प्रेमनगर स्थित मंदिर में रुके थे। पूजा पाठ के बाद उनसे आशीर्वाद लेने वालों में पूर्व मंत्री डॉक्टर विनोद तिवारी , आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर विनोद पागरानी , भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉक्टर अनिल शर्मा ,सभासद राजेश अग्रवाल ,सुनील यादव ,पीयूष कनोजिया ,चित्रकूट के अनुरागी महाराज दिनेश यादव ,मनीष अग्रवाल , ध्रुव चतुर्वेदी ,सहित बड़ी संख्या में भक्तगढ़ मौजूद रहे।