स्कूली वैन में ट्रक ने टक्कर मारी, चार बच्चे घायल, आलाधिकारी पहुंचे अस्पताल,

0
38

बरेली : देवरनियां थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक स्कूली वैन को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें चार स्कूली बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। वैन चला रहे ड्राइवर को भी काफी चोटें आईं। घायलों को बरेली के दो अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी पर डीएम और एसएसपी अस्पताल पहुंचे तथा बच्चों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए।

 

नैनीताल रोड पर यह हादसा सुबह करीब सात बजे हुआ, जब देवरनियां से स्कूली बच्चों को लेकर आ रही वैन को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। छह बच्चे व ड्राइवर घायल हो गया। चार बच्चों को गंभीर चोटे आई हैं। मौके से टक्कर मारने वाला ट्रक ड्राइवर भाग गया। घायलों को बरेली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर डीएम व एसएसपी ने पहुंचकर घायल बच्चों का हालचाल जाना। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने कहा कि बच्चों की हालत खतरे से बाहर है साथ ही ट्रक चालक की तलाश की जा रही है, इसको लेकर एक टीम लगाई गई है। बच्चों को प्राथमिकता उपचार चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here