सात महीने बाद होगा एचआईवी पॉजिटिव मरीज का ऑपरेशन,

0
46

सीएमओ की दखल के बाद मिली मरीज को राहत  सीएमओ ने सीएमएस को दिए कमेटी गठित करने का निर्देश ,बरेली : बरेली के जिला अस्पताल में हर्निया के ऑपरेशन के लिए  पिछले 6 महीने से चक्कर काट रहे मरीज को आज आखिरकार ऑपरेशन के लिए हरी झंडी मिल गई।  नवागत सीएमओ के दखल के बाद  जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने फैसला किया कि मरीज का जल्द ऑपरेशन किया जाएगा।  मरीज के ऑपरेशन के लिए जिला अस्पताल के लिए किट  भी मिल गई है।  इस किट के अस्पताल  डॉक्टरों ने मांग की थी।

 

 

जिसकी मांग जेम पोर्टल से की गई थी।  शाही थाना क्षेत्र का रहने वाला मरीज अपनी समाजसेवी पत्नी के साथ सीएमओ से मिलने पहुंचा था , जहां मरीज ने सीएमओ को बताया था कि अस्पताल के सर्जन उनका हर्निया का ऑपरेशन नहीं कर रहे है।  उनके ऑपरेशन के लिए मीरगंज विधायक ने डीसी वर्मा ने भी आपको  फोन करके हर संभव मदद देने की बात भी कही थी। इसके बावजूद अभी तक उनके मामले में कोई सुध नहीं ली गई है।  यह बात सुनकर सीएमओ ने जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर से बात की  और अपनी नाराजगी भी जाहिर की।  इसके बाद सीएमएस अलका शर्मा से बात की।  इस दौरान सीएमएस ने सीएमओ विश्राम सिंह को बताया कि मरीज एचआईवी पॉजिटिव है।  हर्निया के ऑपरेशन में थोड़ा रिस्क होता है।  डॉक्टर ने ऑपरेशन करने के लिए किट की मांग की थी।  जिसे जेम पोर्टल पर आर्डर करके मंगा लिया है।  अब किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी विश्राम सिंह ने  बताया कि  एचआईवी पॉजिटिव मरीज के  हर्निया के ऑपरेशन के लिए सीएमएस को टीम गठित करने के साथ डॉक्टर से बात कर ली गई है।  जल्द मरीज का ऑपरेशन किया जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here