शिक्षा की गुणवत्ता और परीक्षा सुचिता से कोई समझौता नहीं – केशव प्रसाद मौर्य

0
15

 

शिक्षा की गुणवत्ता और परीक्षा सुचिता से कोई समझौता नहीं – केशव प्रसाद मौर्य

 

विद्यार्थी परिषद का तीन दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन का शुभारंभ………..

LeaderPostबरेलीप्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है और परिषद सदैव छात्रों के लिए संघर्षरत रहता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता और परीक्षा में सुचिता के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

 

जबकि गैर भाजपा सरकारों में शिक्षा माफिया हावी थे। योगी सरकार ने शिक्षा क्षेत्र में सुधार के लिए उल्लेखनीय कार्य किए हैं और शिक्षा माफियाओं पर शिकंजा कसा है और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की है। मौर्य मंगलवार को महात्मा ज्योतिबा फूले रूहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में स्थित अटल सभागार में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के ब्रज प्रांत के 65 वें अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे। मौर्य ने कहा कि मोदी सरकार 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए संकल्पबद्ध है इसलिए देश युवाओं की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दें। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सदैव राष्ट्र के विकास में सहयोग किया है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री एस बालकृष्णन ने कहा—

विद्यार्थी परिषद का अपना गौरवशाली इतिहास है और इस छात्र संगठन ने शिक्षा क्षेत्र के अलावा समाज के लिए विभिन्न क्षेत्रों में भी अपनी उल्लेखनीय सेवा दी है उन्होंने कहा कि सुनामी और कोरोना जैसी आपदा में विद्यार्थी परिषद ने सेवा कार्य में बढ़ चढ़ हिस्सा लिया है।

अधिवेशन का शुभारंभ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

अधिवेशन के मुख्य अतिथि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का स्वागत महापौर डॉ उमेश गौतम ने पुष्पगुच्छ देकर किया। इस अवसर कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो केपी सिंह,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के ब्रज प्रांत के संघचालक शशांक भाटिया, विभाग कार्यवाह राजपाल जी, कुलपति प्रो के पी सिंह,डा विमल यादव, विद्यार्थी परिषद के ब्रज प्रांत के अध्यक्ष डॉ सौरभ सेंसर, अंकित पटेल, अवनी यादव, भाजपा के ब्रज प्रांत के अध्यक्ष दुर्ग विजय शाक्य, भाजपा के क्षेत्रीय सह सहसंयोजक मनीष अग्रवाल, एससी-एसटी के सदस्य संजय सिंह, अर्जुन सिंह नीटू, ब्लाक प्रमुख सत्येन्द्र सिंह यादव, जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार,कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, बिथरी चैनपुर विधायक डॉ राघवेन्द्र शर्मा, फरीदपुर विधायक डॉ श्याम बिहारी लाल, नवाबगंज विधायक डॉ एम पी आर्य, मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, लोकतंत्र सैनानी वीरेंद्र अटल, सुरेश बाबू मिश्रा, डॉ वीरेंद्र कुमार, विनोद गुप्ता समेत तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here