वीर बाल दिवस के उपलक्ष में भाजपा ने आयोजित की संगोष्ठी

0
10

वीर बाल दिवस के उपलक्ष में भाजपा ने आयोजित की संगोष्ठी

@LeaderPostबरेली वीर बलिदानी श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चारों पुत्रों की शहादत के उपलक्ष में भाजपा ने संगोष्ठी का आयोजन किया।

जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह ने कहा कि श्री गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व के अवसर पर 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश और धर्म की रक्षा करने के लिए उन्होंने अपना बलिदान दे दिया था। वर्तमान युवा पीढ़ी को गौरवशाली इतिहास से परिचित कराया जाएगा।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष पवन शर्मा ने कहा कि सनातन संस्कृति को बचाने के लिए गुरु गोविंद सिंह जी के पुत्रों ने अपना बलिदान दिया था। उन्होंने आवाहन किया कि पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को मंडल स्तर पर इस कार्यक्रम का आयोजन करना है। इस अवसर पर विधायक डॉ डीसी वर्मा डॉक्टर एमपी आर्य एमएलसी बहोरनलाल मौर्य ब्लॉक प्रमुख दुष्यंत गंगवार कृष्ण गोपाल गंगवार सोमपाल शर्मा अभय चौहान अंकित शुक्ला राहुल साहू अंकित महेश्वरी तेजेश्वरी सिंह सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here