लेखपाल संघ ने किया कार्य बहिष्कार
@Leaderpostफरीदपुर | लेखपाल का कंकाल मिलने पर लेखपाल संघ ने फरीदपुर तहसील में पूर्ण कर बहिष्कार किया और ज्ञापन भी जिलाधिकारी को सौंपा। फरीदपुर के ग्राम खल्लपुर में तैनात लेखपाल मनीष कश्यप का 27 नवंबर को अपहरण हो गया था। काफी हीला-हुज्जत के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की और 18 दिन बाद उनका शव बरेली कैंट क्षेत्र में गांव के पास बरामद हो गया।
लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष योगेंद्र पाल तथा जिला मंत्री संदेश कुमार द्वारा एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया।
ज्ञापन में लेखपाल मनीष कश्यप के अपहरण के बाद एसडीएम, तहसीलदार तथा पुलिस के अधिकारियों द्वारा गंभीरता नहीं दिखाई देने का आरोप लगाया गया। ज्ञापन में कहा गया है कि 24 घंटे के अंदर मनीष कश्यप के कंकाल की फोरेंसिक जांच करवाई जाए। लेखपाल का अपहरण ऑन डियूटी हुआ है, इसलिए आश्रित परिवार को 50 लाख रुपए तथा शासकीय सेवा में तत्काल नौकारी दी जाए।
इसके अलावा राजस्व संहिता 2006 में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण होने की दशा में कोई भी लेखपाल प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाएगा। इसके लिए लेखपालों पर दबाव भी नहीं बनाया जाए। लेखपाल संघ का कहना था कि 24 घंटे के अंदर यदि मांगे पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन तेज किया जाएगा।