मुवक्किल ने वकील की दातों से चबा डाली उंगली , मामले की पुलिस से शिकायत ,

0
23

वकील ने मामले की शिकायत ,पुलिस ने वकील का कराया मेडिकल ,

बरेली :  कचहरी परिसर में बीते शनिवार को एक गुस्साएं मुवक्किल ने अपने  वकील की एक उंगली को चबा डाला। दर्द से कराह रहे वकील के बारे में जैसी ही खबर चर्चा में आई तो मौके पर  वकीलों का जमघट लग गया ।  पीड़ित वकील ने घटना के संबंध में कोतवाली पुलिस से शिकायत की ,इसके बाद पुलिस ने वकील का मेडिकल जिला अस्पताल में कराया। बताया जाता है कि। वकील ने अपने मुवक्किल से फीस मांगी थी जिससे गुस्साए मुवक्किल ने वकील की दांतो से उंगली काटकर अलग कर दी । आसपास खड़े लोगों ने बमुश्किल वकील कों मुवक्किल से छुड़ाया। इसके बाद वकील को ज़िला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया। वकील ने इस संबंध में थाना कोतवाली में शिकायती पत्र भी दिया हैं।किला के आनंद विहार निवासी मोहम्मद दारा पुत्र मोहम्मद शब्बीर  अधिवक्ता है , उनका आरोप हैं कि वह  कचहरी में अपने चेंबर में बैठकर थाना मीरगंज निवासी मुलजिम शाहिद व साबिर का केस देख रहे थे। जिसकी पैरवी मुलजिम के पिता गुलाम हुसैन कर रहे थे।

 

 

केस को लेकर मुलजिम के पिता गुलाम हुसैन चैंबर में घुस आए और आते ही मोहम्मद दारा से अभद्रता शुरू कर दी। जिसके बाद मोहम्मद दारा ने विरोध किया तों मारपीट पर उतारू हो गया । इस बीच गुलाम हुसैन ने मौका पाकर अधिवक्ता मोहम्मद दारा की उंगली चबा डाली जिससे उंगली कट के अलग हो गईं।कचहरी में मौजूद स्थानीय अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता मोहम्मद दारा को गुलाम हुसैन से बचाया। इस दौरान अधिवक्ता की उंगली खून से लथपथ थी। इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भिजवाया गया। अधिवक्ता ने इस संबंध में कोतवाली में गुलाम हुसैन के खिलाफ शिकायती पत्र दिया। पुलिस ने पीड़ित अधिवक्ता की शिकायत पर जांच  शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here