बरेली। मीरगंज क्षेत्र में पुलिस ने तीन मोटरसाइकिल चोरों गिरफ्तार कर उनसे तीन बाइक बरामद की है।बताया जाता है कि जिले में मोटर साइकिल चोरों का एक गिरोह सक्रिय है और जो जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मोटर साइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस ने घटना पर अंकुश लगाने के लिए अपने मुखबिर को लगाया। जिस पर मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि कुछ संदिग्ध लोगों फर्जी नंबर प्लेट लगाकर मोटरसाइकिल लेकर जा रहे है इस सूचना के आधार पर पुलिस मीरगंज क्षेत्र में तीन मोटरसाइकिल चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफतार कर लिया और उनसे तीन बाइक भी बरामद कर ली है।
पुलिस ने सलामत पुत्र रसीद निवासी चुराई दलपतपुर , इमरोज़ पुत्र बिट्टन व महेन्द्र पुरी पुत्र विजय पुरी को गिरफ्तार किया है और पुलिस ने तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी है।