मीरगंज के गांव में गला दबाकर की गई एक बुजुर्ग की हत्या
मीरगंज तहसील क्षेत्र के एक गांव बहादुरपुर का मामला सामने आया है
@LeaderPostएक बुजुर्ग की हत्या गला दबाकर की गई है जिसका शव गांव के ही एक खेत में पड़ा मिला
सूचना पर पहुंची पुलिस मीरगंज और एसपी देहात उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा सी ओ मीरगंज गौरव सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और परिवार वालों से घटना की जानकारी ली।
मिली जानकारी के अनुसार बहादुरपुर निवासी बुजर्ग 62 वर्षीय नेत्रपाल पुत्र तोताराम जिसकी गला दबाकर हत्या की गई वह शनिवार की शाम को खेत पर गए थे इसके बाद वह देर रात तक घर वापस नहीं लौटे रविवार को उनका शव एक गांव के ही गेहूं के खेत में पड़ा मिला बुजुर्ग की हत्या की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया सूचना मिलते ही परिजन खेत पर पहुंचे और परिवार वालों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची मीरगंज पुलिस इंस्पेक्टर सिद्धार्थ सिंह तोमर और एसपी देहात उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा व क्षेत्राधिकारी मीरगंज गौरव सिंह और साथ में फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और घटनास्थल से फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य इकट्ठे किए ।
प्रथम दृष्टिया जांच के अनुसार यह जानकारी प्राप्त हुई की बुजुर्ग की हत्या गला दबाकर की गई
मृतक आविवाहित और दृष्टिहीन थे उनके परिवार में मात्र तीन भतीजे हैं और बड़े भाई का भी निधन हो चुका है
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया
फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है क्षेत्राधिकारी मीरगंज गौरव सिंह के अनुसार बताया गया कि रविवार को मीरगंज तहसील क्षेत्र के गांव बहादुरपुर में बुजर्ग नेत्रपाल का शव गांव के ही एक गेहूं के खेत में पड़ा मिला और घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम ने भी पहुंच कर साक्ष्य इकट्ठा किय अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।