महिलाओं ने आत्मदाह का प्रयास का किया प्रयास
विघुत पोल लगाने गई विघुत विभाग टीम जमकर हुआ बहिष्कार…..
@LeaderPostबरेली/
बरेली के नगर सिरौली में एक घर के आगे जबरन बिजली का पोल लगाने के विरोध में परिवार की महिलाओं ने पैट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया ,महिलाओं को बचाने में एक दरोग़ा घायल हो गए हैं।
एसडीओ की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।
सिरौली नगर के मोहल्ला कौआ टोला सफी अहमद के घर के सामने बिजली विभाग की टीम पुलिस बल के साथ बिजली का पोल लगाने पहुंची।
परिवार के लोगों ने बिजली के करंट का हवाला देते हुए किया मना…..
वह विद्युत पोल लगाने का विरोध कर रहे थे लेकिन बिजली विभाग की टीम वहीं पर पोल लगाने की जिद पर अडे रहे। परिवार विभाग और पुलिस के सामने गिड़गिड़ाता रहा लेकिन किसी ने परिवार की एक न सुनी।
खुशामद करते हुए जब परिवार का कोई वश नहीं चला तो महिलाएं घर में से पैट्रोल की कैन निकाल लाईं और ऊपर छिड़ककर आग लगा ली। आग देखकर बिजली विभाग और पुलिस के हाथ-पांव फूल गए इसी दौरान दरोग़ा विवेक चौधरी ने सूझबूझ से महिलाओं की आग बुझाई आग में महिलाओं के कुछ कपड़े जल गए और दरोग़ा भी बुझाते समय झुलस गए। पुलिस की सक्रियता से आग बुझा दी गई।
वही इस मामले में सिरौली थानाध्यक्ष प्रयागराज सिंह ने बताया कि विद्युत पोल लगाने गई विद्युत विभाग की टीम के सामने परिवार ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाने का प्रयास किया आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई है। पुलिस द्वारा आग को बुझा दिया गया।
विद्युत विभाग की ओर से तहरीर लेकर अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।