भोजीपुरा में शहजिल ही ‘सुल्तान’

0
78

भोजीपुरा में शहजिल ही ‘सुल्तान’

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विवादित विधानसभा अध्यक्ष को हटाया

टीकाराम कश्यप पदमुक्त, शकील अहमद बने नए अध्यक्ष
कुछ और बड़े बदलाव के संकेत

@LeaderPostबरेली। समाजवादी पार्टी ने तय कर लिया है कि भोजीपुरा में उसके
विधायक शहजिल इस्लाम ही असली सुल्तान रहेंगे।

विधायक की शिकायत और पैरवी पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विवादित विधानसभा अध्यक्ष टीकाराम कश्यप को हटा दिया है और विधायक के करीबी शकील अहमद को नया विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया है। शकील अहमद देवरनियां के रहने वाले हैं और नगर पंचायत में सभासद हैं। इस बीच पार्टी में कुछ और बड़े बदलावों के भी संकेत मिल रहे हैं।

बहेड़ी, भोजीपुरा और मीरगंज तीनों सटी हुई विधानसभायें हैं, तीनों ही विधानसभाओं में समाजवादी पार्टी का ठीक ठाक दबदबा है। इनमें से दो यानी बहेड़ी और भोजीपुरा में सपा के विधायक हैं। बहेड़ी में पार्टी के प्रदेश महासचिव अताउरर्रहमान और भोजीपुरा में मजबूत पारिवारिक पृष्ठभूमि वाले शहजिल इस्लाम। मीरगंज के सुल्तान बेग भाजपा से चुनाव हार चुके हैं।

पार्टी की अंदरूनी खबरें रखने वाले मान रहे हैं कि सुल्तान बेग मीरगंज से भोजीपुरा शिफ्ट होना चाहते हैं लेकिन तीन पीढ़ियों से विधायक और सपा के कद्दावर नेता इस्लाम साबिर के बेटे शहजिल इस्लाम इतनी आसानी से अपनी गद्दी छोड़ देंगे यह आसान नहीं है। इस पूरी कहानी में मोहरा बने भोजीपुरा के विधानसभा के संगठन के अध्यक्ष टीकाराम कश्यप। बताते चलें पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप से उनकी खासी नजदीकी है और अपनी विधानसभा को छोड़कर आसपास के नेताओं से भी।

बीते दिनों टीकाराम कश्यप ने विधायक शहजिल इस्लाम की एक बैठक के समानांतर एक दूसरी बैठक करा दी। पार्टी में गुटबाजी दिखने लगी। कोशिश की जाने लगी कि शहजिल इस्लाम के खिलाफ आवाजें उठें। टीकाराम कश्यप ने विधायक पर फोन ना उठाने, बैठकों में ना आने के आरोप लगाये।

राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ी साबिर परिवार से पार पाना इतना आसान भी नहीं है। विधायक शहजिल इस्लाम लखनऊ पहुंचे। सही प्लेटफार्म पर अपनी बात रखी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने शकील अहमद को पार्टी का नया विधानसभा अध्यक्ष मनोनीत कर दिया। शकील अहमद देवरनियां के रहने वाले हैं और नगर पंचायत में सभासद भी हैं।

बरेली में अंसारी और मुस्लिम राजनीति की एक बड़ी धुरी साबिर परिवार माना जाता है। अपने इलाके में हो रही इस घुसपैठ को शहजिल इस्लाम ने फिलहाल मात दे दी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का संदेश साफ है कि भोजीपुरा का सुल्तान तो वह शहजिल इस्लाम को ही मानेंगे। यह बात दीगर है कि पार्टी के जिम्मेदारों को भोजीपुरा बनाम मीरगंज की इस लड़ाई को जल्द ही निपटाना होगा। नहीं तो समाजवादी पार्टी को इसका नुकसान उठाने के लिए तैयार रहना होगा। फरीदपुर समेत कुछ अन्य क्षेत्रों में भी ऐसे ही हालात हैं।
पार्टी के अंदर से छनकर आ रही खबरें बता रही हैं कि पार्टी संगठन में जल्द ही कुछ और बड़े बदलाव भी हो सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here