भदपुरा ब्लॉक: 2 करोड़ से अधिक की प्रस्ताव पास बनेंगे नाली खरंजा पुलिया बहेगी विकास की बायर
@LeaderPostक्योलडिया!
क्षेत्र पंचायत भदपुरा की बैठक ब्लाक सभागार में हुई बैठक की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख रश्मि गंगवार ने की..
बैठक में गत बैठक की कार्यवाही पढ़कर सुनाई गई बैठक में सहकारिता विभाग एवं आपूर्ति विभाग के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया गया। बैठक में शिक्षा विभाग गन्ना विभाग कृषि विभाग बाल विकास विभाग पशुपालन विभाग के कर्मचारियों मैजूद रहे प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मोहम्मद मुगीश ने टीकाकरण के साथ ही पोलियो अभियान के बारे में लोगो को जानकारी दी कहा कि जिले मे ब्लॉक को तीसरा स्थान मिला है साथ ही उन्होने कुपोषण से बचाव एवं टीवी रोग के बारे में जानकारी दी साथ ही गर्भवती महिलाओं के फ्री में अल्ट्रासाउंड कराए जाएंगे।
बैठक में क्षेत्रीय विधायक डॉ एमपी आर्य ने बताया कि वह गन्ना आयुक्त से कई बार मिल चुके हैं और जल्द ही जल्द किसानों का गन्ना का भुगतान कराया जाएगा साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलकर शारदा सागर खंड मे क्योलडिया में डाम पर नया पुल के निर्माण की प्रस्ताव रखा। विधायक प्रतिनिधि रवि शंकर गंगवार ने बताया कि अब तक ब्लॉककी 75 गांव में विकास कार्य कराया जा चुका है जो चार गांव बचे हैं उनमें भी विकास कार्य कराया जाएगा साथ ही क्षेत्र में दो करोड रुपए से नाली खरंजा पुलिया सीसी रोड का निर्माण कराया जाएगा।
बैठक में सांसद प्रतिनिधि दुष्यंत गंगवार,प्रधान संघ अध्यक्ष राम प्रताप गंगवार, बाल विकास परियोजना अधिकारी कंचन गंगवार ,नायब तहसीलदार राजकुमार, कृषि रक्षा इकाई प्रभारी भानु प्रताप,जे ई शांति स्वरूप ओम बाबू गंगवार ,ग्राम प्रधान दीनानाथ, सुरभिक गंगवार, रफीक अहमद ,आबिद हुसैन ,आजम ,आसिफ मोहम्मद ,अजीम, तेग बहादुर ,सूरज सिंह, सुधीर कुमार ,हरनंदन गंगवार ,रविंदर गंगवार, देवेश कुमार क्षेत्र पंचायत सदस्य ,लाल मोहम्मद, मोहम्मद आजम, सहदेव समेत अनेक लोग मौजूद रहे बैठक में आधा दर्जन से अधिक किसानों को छूट पर इंजन वितरित किए गए।