बरेली : पश्चिमी उत्तर प्रदेश बसपा प्रभारी शम्सुद्दीन राइन ने बसपा प्रमुख की निर्देशानुसार बरेली के अलग अलग तीन क्षेत्रों में कैडर कैंप किये और जनता को बसपा की नीति बताई। प्रभारी शम्सुद्दीन राइन ने सबसे पहले कैंट विधानसभा में कैडर कैंप किया और लोगों से संवाद करके बसपा से जुड़ने की अपील की। इस मौके शम्सुद्दीन राइन ने जनता के बीच पूर्व में बसपा प्रमुख द्वारा किये गए कार्यो को भी गिनाया। बाद बसपा प्रभारी राइन ने मंडल कार्यालय पर एक समीक्षा बैठक की। इस दौरान प्रभारी शम्सुद्दीन राइन ने पार्टी में चल रही गतिविधियों की जानकारी ली।
शम्सुद्दीन राइन ने सभी कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जुट जाने और बहन मायावती के हाथ मजबूत करने को कहा। शहर विधानसभा के गांव सनैया रानी में भी कैडर कैंप किया और पिछड़ों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में बसपा से जुड़ने की अपील की। बरेली मंडल के मुख्य प्रभारी राजेश सागर ,राजवीर सिंह ,जिला अध्यक्ष ओमकार , प्रभारी अजय सागर ,भूपेंद्र शर्मा आदि लोग मौजूद रहे ।