पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे  की मदद से पकड़े लुटेरे , हार्टमैन पुल पर दिया था घटना को अंजाम ,

0
70

बरेली : हार्टमैन पुल पर किप्स के सेल्स मैनेजर से हुई लूट का  प्रेमनगर पुलिस ने खुलासा  करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं ।  पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गई रकम में से 34 हजार रुपए और घटना में इस्तेमाल की गई दो बाइकों को बरामद किया हैं। हालांकि लुटेरों ने  पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए भगवान के लिए 101 का प्रसाद  चढ़ाने के साथ  बंदरों  को चने भी खिलाये थे पर  पुलिस की गिरफ्त से नहीं बच पाए।

 

प्रेमनगर पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 15 अक्टूबर को अभिषेक गंगवार (21 )पुत्र वीरेन्द्र पाल निवासी राजनगर , थाना बारादरी ,प्रशांत शर्मा पिता धर्मेंद्र शर्मा निवासी शांति विहार मणिनाथ , थाना सुभाषनगर , अभिषेक कुमार राघव(28 ) पुत्र जयकुमार निवासी शांति विहार थाना सुभाषनगर ,सचिन पुंडीर पिता राकेश कुमार निवासी सेक्टर 47 नॉएडा , फरार मोहित यादव पुत्र नन्हे निवासी शान्ति विहार कॉलोनी थाना सुभाषनगर ने किप्स सेल्स मैनेजर एक लाख 10 रूपए की उस समय लूट की थी जब वह किप्स सेल्स सिविल लाइन्स पर अपने साथी विजय यादव के साथ कैश जमा करने जा रहे थे , तभी हार्टमैन पुल पर चार युवक दो नई बाइकों से आगे पीछे मोटरसाइकिल लगाकर एक लाख 10 हजार कैश से भरा बैग छीनकर भाग गए।  इसके बाद मामले जांच पुलिस ने शुरू की तो सर्विलांस और सीसीटीवी कैमरों की मदद से घटना को अंजाम देने वाले ट्रेस हो गए इसके बाद एक मुखबिर की सूचना पर सभी अभियुक्तों को  इज़्ज़त नगर रेलवे के स्टेशन के पीछे से गिरफ्तार कर लिया गया।

 

अभिषेक राघव ने बनाई थी लूट की योजना प्रेम नगर पुलिस के मुताबिक अभिषेक राघव ने किप्स के सेल्स मैनेजर से लूट की योजना बनाई थी , उसने ही दो दिन तक लूट के संबंध में रेकी की थी।  अभिषेक पूर्व में किप्स एजेंसी पर नौकरी भी किया करता था।  उसने लूट की योजना में अपने ममेरे भाई सचिन को भी शामिल किया था।  इसके बाद उसने लूट की घटना को अंजाम देने के लिए अभिषेक गंगवार , प्रशांत शर्मा , मोहित को  भी शामिल किया था।
लूट सफल होने के बाद की शानदार पार्टी जब अभिषेक राघव पार्टी लूट की घटना सफल हो गई तो इसके बाद पांचों दोस्तों ने 21 -21 हजार बांटे , इसके बाद बचे 5 हजार रूपए में ब्रांडिड शराब लेने के साथ बंदरों को चने और भंडारे में दान के लिए खर्च कर दिए। इसके बाद वह बेफिक्र हो गए पर किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया , चारों दोस्त इज्जत नगर क्षेत्र से गिरफ्तार हो गए। जबकि एक युवक मौके पर था नहीं , जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस तलाश कर रही हैं।
पढ़े लिखे युवकों ने पैसे की दिक्कत के चलते घटना को दिया अंजाम
इस केस में पकडे गए चार लड़कों में से तीन का कहना है कि उनके सामने फैमली को लेकर दिक्कत थी , उन्होंने किसी से कर्ज लिया था , जिसे चुकाने में दिकक्त हो रही थी , इस वजह से मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया।
प्रेमनगर इंस्पेक्टर ने दी यह जानकारी
प्रेमनगर इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि घटना  के एक आरोपी को छोड़कर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।  अभियुक्तों के पास से लूटी गई रकम में से 34 हजार रूपए के साथ 2 मोटरसाइकिलों को भी बरामद किया गया। आरोपियों को माननीय कोर्ट के सामने पेश करने के बाद आगे की  कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here