बरेली। हास्य अभिनत्री गुड्डी मारुति ने बरेली में वाल्मीकि सद्भावना मेले में शिरकत करने के लिये बरेली पहुंची हुई है। इस बीच बरेली में गुड्डी मारुति ने पत्रकारों के बीच अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि अगर उन्होंने बिग बी के साथ फिल्मो में काम करने का मौका मिला तो वह उनके साथ जरूर काम करेंगी।
गुड्डी ने यह भी बात स्वीकार की पहले फिल्मों में पैसा कम था लेकिन आर्टिस्ट और प्रोड्यूसर में एक सम्बंध हुआ करता था पर आज कॉरपोरेट जैसा माहौल है। गुड्डी मारुति बरेली में आयोजित हो रहे बाल्मीकि सद्भावना मेले में में शिरकत करने आई है। वह अपने अभिनय से शहर की जनता को हंसाएगी। गुड्डी अपने करियर में अक्षय , मिथुन , ऋषि कपूर जैसे दिग्गजों के साथ काम कर चुकी है। बता दें उन्होंने बरेली शहर के साथ यहां के झुमके की भी तारीफ की है।