एसएसपी ऑफिस परिसर में शव रखकर हंगामा,,
लोगों ने नारेबाजी कर किया प्रदर्शन, जानें कैसे हुए शांत
@LeaderPost थाना क्षेत्र के हिंडोलिया गांव में दबंगों ने एक व्यक्ति की पिटाई कर दी। जिसके चलते गंभीर रूप से घायल व्यक्ति ने इलाज के दौरान पांच माह बाद दम तोड़ दिया। इससे खफा मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। वह रविवार को शव लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचे।
उन्होंने शव रखकर प्रदर्शन किया।
इसके साथ ही जमकर नारेबाजी की। परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान कोतवाली और कैंट थाना पुलिस पहुंच गई। एसएसपी ने पुलिस को मामले में तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए। पुलिस कार्रवाई के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए। इसके बाद घर लौट गए।
सड़क किनारे मिला था शव
शहर के कैंट कोतवाली थाना क्षेत्र के हिंडौलिया भोलापुर गांव निवासी वेदपाल राजपूत किसान हैं। उनके परिजनों ने आरोप लगाया कि पांच माह पहले गांव के ही कुछ दबंग वेदपाल को सिमरा बोरीपुर गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने की बात कहकर अपने साथ लेकर गए थे। मगर, वेदपाल घर नहीं आए। जिसके चलते परिजनों को फिक्र हुई। उन्होंने वेदपाल को खोजने का काफी प्रयास किया। मगर, वह नहीं मिला।अगले दिन सुबह सूचना मिली थी कि सड़क किनारे वेदपाल घायल अवस्था में पड़ा था। उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। यहां शनिवार को वेदपाल ने दम तोड़ दिया। परिजनों का आरोप है कि इस मामले में उन्होंने उस वक्त पुलिस से भी शिकायत की। मगर, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
पुलिस पर आरोपितों की मदद का आरोप
पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि कैंट थाना पुलिस आरोपितों की मदद कर रही थी। पुलिस ने उन्हें दो बार पकड़ा और छोड़ दिया। अब इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक वेदपाल का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। इस मांग को लेकर परिजन उसका शव लेकर रविवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे। मगर, रविवार की छुट्टी होने के चलते वह कुछ देर बाद वहां से लौट गए। सूत्रों के अनुसार वेदपाल के परिजनों ने शनिवार को लाल फाटक रोड पर उसका शव रखकर रोड को बंद कर दिया था।