उच्च शिक्षा प्रदान करने में आर एस एस के बड़े कदम
रज्जू भैया सैनिक विद्या मंदिर की प्रवेश परीक्षा 9 फरवरी को
@LeaderPost बरेली राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुसांगिक संगठन विद्या भारती द्वारा देश भर में 15 000 विद्यालयों में शिक्षा प्रदान की जा रही है। यह जानकारी रज्जू भैया सैनिक विद्या मंदिर के संरक्षक गंगा राम ने दी।
पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने बताया कि विद्या भारती द्वारा गोहाटी बेंगलोर में विश्वविद्यालय भी स्थापित किए गए हैं। जिन में प्राचीन विश्वविद्यालय तक्षशिला और नालंदा जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने यह भी बताया की बुलंदशहर के शिकारपुर में रज्जू भैया सैनिक विद्या मंदिर की प्रवेश परीक्षा 9 फरवरी को होगी। प्रत्येक जिला केंद्र में परीक्षा स्थल निर्धारित किया गया है। आवासीय विद्यालय में छात्रों के लिए उच्च कोटि के प्रबंध किए गए हैं। यह विद्या मंदिर सीबीएसई बोर्ड द्वारा संचालित किया जाता है। इस विद्यालय में 16 राज्यों के 230 छात्र वर्तमान में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि यदि किसी सैनिक की मृत्यु हो चुकी है तो उसके बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चौथे सरसंघचालक रहे प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया की स्मृति में विद्यालय स्थापित किया गया है। उन्होंने यह भी बताया प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 5 फरवरी 2025 तक किए जा सकते हैं। इस मौके पर रामाय महानगर प्रचार प्रमुख विकास सक्सेना और सुनील सिंह भी मौजूद रहे ।