अधिवक्ता के हत्यारों को सजा दिलवाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

0
31

अधिवक्ता के हत्यारों को सजा दिलवाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

@LeaderPostबहेड़ी। बहजोई में अधिवक्ता सत्यपाल सिंह राणा की गोली मारकर नृसंस हत्या किये जाने पर बहेड़ी बार एसोसिएशन के अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत रहे। अधिवक्ताओं ने घटना पर रोष व्यक्त करते हुए हत्यारों को सख्त से सख्त सजा दिये जाने की मांग की।….


शुक्रवार को बहेड़ी बार एसोसिएशन से जुड़े तमाम अधिवक्ता एकत्र होकर उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे..

उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपते हुए कहा कि पुलिस की बढती निरंकुशता के कारण अपराधियों के हौसले बुलन्द हैं। अधिवक्ता जो कि समाज को न्याय दिलाने का कार्य करता है उसकी निर्मम हत्या ने समस्त अधिवक्ता समाज को उद्धवेलित कर दिया है। उन्होंने मांग की कि तत्काल पुलिस की निरंकुश कार्य शैली पर अकुंश लगाया जाये व शोक संतप्त परिवार को एक करोड रूपये का मुआवजा तत्काल प्रभाव से दिया जाये। उन्होंने अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट तत्काल प्रभाव से लागू करने और आरोपियो को तत्काल गिरफ्तार कर दण्डित कियें जाने की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here